Stock Market Live: शेयर बाजार ने बुधवार, 9 अक्टूबर की सुबह मजबूती के साथ शुरुआत की. शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स में +131.14 (0.16%) अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह 81,904.80 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी करीब +44.90 (0.18%) अंकों की तेजी के साथ 25,091.05 पर कारोबार कर रहा है. बाजार में यह रुख ऐसे समय में दिखा है जब पिछले सत्र में गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया था.

Also Read This: कौन है यह सीक्रेट निवेशक? ixigo में 16% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव, कौन खरीदने वाला है हिस्सेदारी ?

Stock Market Live
Stock Market Live

IT और ऑटो सेक्टर बने बाजार के नायक

सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 12 में गिरावट रही. आज के कारोबार में आईटी, ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों ने बाजार को मजबूती दी. दूसरी ओर, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर दबाव में रहे. निवेशकों का भरोसा फिलहाल टेक और वाहन कंपनियों पर ज्यादा नजर आ रहा है, जहां त्रैमासिक परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read This:392 करोड़ का IPO, 56 गुना बोली और फिर गिरावट! क्या फुल वैल्यू पर बिक गया Advance Agrolife?

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला माहौल (Stock Market Live)

एशियाई बाजारों से मिले संकेत भी भारतीय बाजार को समर्थन दे रहे हैं. जापान का निक्केई इंडेक्स 1.41% की तेजी के साथ 48,405 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.24% चढ़कर 3,930 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 26,819 पर लगभग स्थिर रहा. कोरिया का कोस्पी आज राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है.

अमेरिकी बाजारों में भी मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला था. डाउ जोन्स 46,601 पर लगभग फ्लैट बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 1.12% और S&P 500 में 0.58% की बढ़त दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट से मिले इन संकेतों ने भारतीय निवेशकों को कुछ राहत दी है.

Also Read This: शील बायोटेक IPO : पहले ही दिन निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 63 रुपये का शेयर 91 पर लिस्ट, जानिए पूरी कहानी

विदेशी निवेशकों ने की सीमित खरीदारी (Stock Market Live)

8 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 330 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. हालांकि सितंबर में एफआईआई ने करीब ₹35,301 करोड़ के शेयर बेचे थे, लेकिन डीआईआई ने उसी दौरान ₹65,343 करोड़ की मजबूत खरीदारी की, जिससे बाजार को स्थिरता मिली. अगस्त में भी यही रुझान देखने को मिला था.

कल की गिरावट के बाद आज की वापसी

मंगलवार को बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 153 अंकों की गिरावट के साथ 81,773 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 62 अंक फिसलकर 25,046 पर आ गया था. लेकिन बुधवार को आईटी और ऑटो सेक्टर के दम पर बाजार ने रिकवरी दिखाई. निवेशक फिलहाल कॉरपोरेट अर्निंग सीजन से नए संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Also Read This: कौन है यह सीक्रेट निवेशक? Ixigo में 16% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव

विशेषज्ञों की राय (Stock Market Live)

मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों से दिशा लेगा. अगर एफआईआई की बिकवाली कम होती है और कंपनियों के रिजल्ट्स मजबूत आते हैं, तो निफ्टी 25,200 के स्तर तक जा सकता है. वहीं, अगर बैंकिंग शेयरों में कमजोरी जारी रही तो बाजार फिर दबाव में आ सकता है.

अल्पकालिक उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार का मूड स्थिर और सकारात्मक दिख रहा है. आईटी और ऑटो सेक्टर फिलहाल सेंसेक्स की मजबूती का इंजन बने हुए हैं. निवेशकों की निगाह अब यह देखने पर टिकी है कि क्या यह तेजी टिकाऊ साबित होती है या फिर यह सिर्फ एक अस्थायी उछाल है.

Also Read This: Om Freight Forwarders IPO: लिस्टिंग पर लगा अपर सर्किट, लेकिन ₹135 के शेयरों ने निवेशकों को दिया बड़ा झटका