Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर सास को क्या दिया जाता है?

करवा चौथ पर सास अपनी बहू को कुछ चीजें देती हैं और बहू भी अपनी सास को कुछ सामान देती है, जिसे ‘बायना’ कहा जाता है.

करवा चौथ पर बायना के रूप में बहु सास को साड़ी, सुहाग के सामना जैसे चूड़ी, बिंदी, बिछुआ, पायल, मेंहदी, सिंदूर, काजल, मिठाई आदि जैसी चीजें एक थाल में सजाकर देती है.

बायना के बगैर करवा चौथ का पर्व अधूरा माना जाता है. इसलिए हर बहू को अपनी सास को बायना जरूर देना चाहिए.

बायना देने के बाद बहू सास के पैर छूती है और सास बदले में उसे सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद देती है.

इस बात का ध्यान रखें कि, करवा चौथ की पूजा-अर्चना करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद बहू अपने सास के पैर छूकर आशीर्वाद लेते समय बायना दे.

यह रिवाज सास के प्रति बहू के आदर और स्नेह का प्रतीक होता है.