पटना/दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। एक ओर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर गहन मंथन चल रहा है तो दूसरी ओर महागठबंधन में भी तालमेल और दावों को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है। दिल्ली में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गठबंधन में बातचीत जारी है। मेरे ऊपर मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है फिलहाल उसी काम में जा रहा हूं।
सूत्रों के मुताबिक एनडीए के भीतर कुछ सीटों पर सहमति बन गई है, लेकिन हम पार्टी (HAM) की ओर से 15 सीटों की मांग के बाद कुछ मसले अब भी लंबित हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया है कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और जल्द औपचारिक घोषणा होगी।
नित्यानंद राय पहुंचे चिराग के आवास
इधर चिराग पासवान को मनाने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान के दिल्ली आवास पहुंचे, हालांकि उस समय चिराग मंत्रालय के काम से बाहर थे। राय ने वहां मौजूद उनकी मां से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि चिराग को सीट फॉर्मूले पर राजी करने की जिम्मेदारी नित्यानंद राय को दी गई है।
महागठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय
दूसरी ओर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार राजद (RJD) को करीब 130 सीटें, कांग्रेस को लगभग 56 सीटें, जबकि शेष सीटें लेफ्ट दलों और अन्य सहयोगियों को दी जा सकती हैं। हालांकि वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने डिप्टी सीएम बनने की मांग के साथ सियासी माहौल गर्म कर दिया है। उन्होंने साफ कहा मैं महागठबंधन में हूं और रहूंगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन कांग्रेस और वाम दलों ने इस मांग पर आपत्ति जताई है।
CPI(M) नेता अजय कुमार ने पलटवार करते हुए कहा डिप्टी सीएम का पद हम तय करेंगे। अभी ऐसी मांग का कोई मतलब नहीं है पहले मुख्यमंत्री चेहरा तय होगा।
RLJP ने जताई नाराजगी बैठकों में नहीं बुलाया गया
इसी बीच पशुपति पारस की पार्टी RLJP ने भी असंतोष जताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि महागठबंधन की बैठकों में उन्हें अब तक नहीं बुलाया गया। हमारी तैयारी 243 सीटों पर है। कई बार बैठकें हुईं, लेकिन हमें नहीं बुलाया गया। हम किसी और की शादी में नाचने वाले नहीं हैं हमारी पार्टी का भी मजबूत जनाधार है।
इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें