CM Majhi on Cuttack Violence: कटक. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में असामाजिक और शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि ओडिशा की शांतिपूर्ण छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री ने लोक सेवा भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर हाल ही में कटक में हुई झड़पों और राज्य की समग्र स्थिति की समीक्षा की. बैठक में पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
Also Read This: उत्कलमणि गोपबंधु दास जयंती: CM और डिप्टी CMs ने दी श्रद्धांजलि, माझी बोले- ‘उनका समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा”

CM Majhi on Cuttack Violence
सीएम माझी ने कहा कि कुछ “स्वार्थी और शरारती तत्व” राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सतर्क रहें, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और कानून व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखें.
उन्होंने कहा कि कटक की स्थिति अब सामान्य हो चुकी है. शहर में लगाए गए कर्फ्यू को हटा लिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं. फिर भी पुलिस को चौकन्ना रहकर संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी जारी रखनी होगी ताकि शांति कायम रहे.
CM Majhi on Cuttack Violence. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सामुदायिक संवाद बढ़ाने, स्थानीय नेताओं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ नियमित बातचीत करने के निर्देश भी दिए ताकि “भाईचारे के शहर” कटक में सामाजिक सौहार्द बना रहे.
Also Read This: Weather Update : 10 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की संभावना, मछुआरों और तटीय राज्यों के लिए अलर्ट
बैठक के दौरान सीएम माझी ने बेरहामपुर के वकील और समाजसेवी पिताबस पांडा की हत्या पर गहरा दुख जताया. उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्रा, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सश्वत मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि हाल ही में कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और झड़प की घटनाएं हुई थीं. इस हिंसा में कुल 25 लोग घायल हुए थे, जिनमें आठ पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इसके बाद प्रशासन ने हालात को काबू में लाने के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं और कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था.
CM Majhi on Cuttack Violence. अब स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि राज्य की अमन-शांति को कोई भी ताकत बिगाड़ नहीं सकती, और ऐसी हर कोशिश का जवाब कड़ी कार्रवाई से दिया जाएगा.
Also Read This: Odisha News : कटक हिंसा मामले में 83 युवक गिरफ्तार, AI से सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें