India vs Australia, ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी है. इस सीरीज के ठीक बाद उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. टीम इंडिया कब वहां के लिए उड़ान भरेगी इसकी तारीख सामने आ चुकी है. ये बात भी साफ हो गई है कि खिलाड़ी 2 जत्थों में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
India vs Australia ODI Series: हाल में एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया टूर है, जहां उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलना है. इस अहम दौरे की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीम इंडिया उड़ान भरने के लिए तैयार भी है. बस अगर किसी चीज का इंतजार किया जा रहा है तो वो उस तारीख का है जब टीम भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. उस तारीख में अभी पूरा एक हफ्ता बचा हुआ है. अब तक जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उनके अनुसार, मेन इन ब्लू इसी महीने की 15 तारीख को ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी. इससे पहले सभी खिलाड़ी दिल्ली में एक साथ जुट सकते हैं.
15 अक्टूबर को उड़ान भरेगी टीम इंडिया
जानकारी के अनुसार, भारतीय वनडे टीम 15 अक्टूबर को नई दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. खिलाड़ियों की यात्रा दो अलग-अलग बैचों में होगी, ताकि लंबी दूरी की फ्लाइट और बिजनेस क्लास टिकटिंग की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जा सके.
2 समूह में जाएगी टीम इंडिया
तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, 15 अक्टूबर को एक समूह सुबह और दूसरा समूह शाम को उड़ान भरेगा.
दिल्ली में जुटेंगे खिलाड़ी
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर टीम के बाकी टेस्ट खिलाड़ियों के साथ दिल्ली में जुड़ेंगे. यहां भारत की टेस्ट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है, जो 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलना है. अगर ये टेस्ट 14 से पहले ही खत्म हुआ तो खिलाड़ी अपने घर पर कुछ वक्त बिता सकते हैं, फिर 15 को दिल्ली से ही वो ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे.
वनडे सीरीज के चार दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलेगी. इसके 4 दिन पहले ही वो वहां पहुंचकर प्रैक्टिस करेगी और वहां के माहौल में ढलने की कोशिश करेगी. पहले तीन वनडे होंगे और फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली यह दोनों दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मैदान पर उतरने जा रहे हैं. इसलिए इस सीरीज को लेकर फैंस में एक अलग ही क्रेज है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस फैसले ने सबको हैरान किया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि टी20 टीम को सूर्यकुमार यादव लीड करेंगे. गिल से पहले त रोहित शर्मा कप्तान थे, लेकिन 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए सेलेक्टर्स ने गिल को कप्तानी दे दी है. फैंस के लिए यह फैसला चौंकाने वाला रहा है. अब माना जा रहा है कि रोहित-विराट के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का आखिरी टूर साबित हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
सीरीज | मैच संख्या | तारीख | स्थान |
---|---|---|---|
वनडे सीरीज (3 मैच) | पहला वनडे | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड | |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी | |
टी20 सीरीज (5 मैच) | पहला टी20 | 29 अक्टूबर 2025 | कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न | |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर 2025 | होबार्ट | |
चौथा टी20 | 6 नवंबर 2025 | गोल्ड कोस्ट | |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर 2025 | ब्रिस्बेन |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H