सोशल मीडिया स्टार और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और उनके सामने एक बड़ा वादा किया है. मुलाकात के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महाराज के चरणों में नतमस्तक हुए एल्विश
बता दें कि वृंदावन के आश्रम में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात के दौरान विनम्रता से महाराज के सामने बैठकर उनकी बातें सुनते नजर आए हैं. उन्होंने संत से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा, जिस पर महाराज ने बड़ी सहजता से कहा- ‘अब शरीर कितना भी संभाल लो, जाना तो सबको ही है.’ उनकी इस बात पर एल्विश यादव (Elvish Yadav) भावुक हो गए और बोले कि वो अपने जीवन में संतों के मार्गदर्शन पर चलना चाहते हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
प्रेमानंद जी का स्नेह और सलाह
बातचीत के दौरान संत प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) से पूछा, ‘क्या तुम भगवान का नाम जपते हो?’ जब एल्विश ने मुस्कुराते हुए ‘नहीं’ कहा, तो महाराज ने प्रेमपूर्वक समझाया- ‘तुम आज सफल हो, ये तुम्हारे पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं, लेकिन आज के कर्मों का क्या? भगवान का नाम लोगे तो जीवन में स्थिरता आएगी.’ फिर उन्होंने एल्विश से कहा कि वे रोजाना एक अंगूठी पहनें और 10,000 बार ‘राधा’ नाम का जप करें. एल्विश ने बिना झिझक ये वादा किया है. प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) से कहा, ‘अगर तुम हाथ में शराब लेकर वीडियो बनाओगे, तो लाखों लोग तुमसे वही सीखेंगे. लेकिन अगर तुम भक्ति करोगे, तो वही लोग राधा नाम जपना शुरू करेंगे.’ इस पर एल्विश ने कहा कि वह अब से अपनी छवि और कर्म दोनों पर ध्यान देंगे ताकि उनके प्रशंसक सही दिशा में प्रेरित हों.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
प्रेमानंद जी की सेहत पर बोले संत स्वयं
मुलाकात के दौरान संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी सेहत की जानकारी भी उनसे शेयर किया है. बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, लेकिन भगवान की कृपा से अभी भी भक्तों से मिल पा रहा हूं.’ भक्तों के लिए ये पल भावुक कर देने वाला था. महाराज की ये विनम्रता देखकर एल्विश सहित सभी उपस्थित लोग उनकी दृढ़ता और भक्ति से प्रभावित हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक