झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा डाकघर में बड़ा वित्तीय घोटाला उजागर हुआ है। डाक विभाग के पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुलिला (46) को पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की फर्जी निकासी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने डाकघर की बचत योजनाओं में जमा खाताधारकों की राशि का दुरुपयोग करते हुए भारी रकम निकाल ली और उसे ऑनलाइन व स्थानीय सट्टेबाजी में गंवा दिया।
पुलिस जांच के अनुसार यह फर्जीवाड़ा 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच हुआ, जिसमें आरोपी ने कुल ₹50,56,473 रुपये की गबन की। मामले का खुलासा तब हुआ जब कई खाताधारकों ने अपने खातों से रकम गायब होने की शिकायत की। डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता की लिखित शिकायत पर गुवा थाना में कांड संख्या 34/2025 दर्ज की गई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने यह रकम ऑनलाइन जुए के प्लेटफॉर्म डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 कैसीनो पर हार दी। इसके अलावा, वह स्थानीय जुआ अड्डों में भी नियमित रूप से बड़ी रकम लगाता था।
पुलिस ने आरोपी के एसबीआई और डाकघर खातों की जांच में असामान्य व भारी लेनदेन के प्रमाण पाए हैं। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी के निर्देश पर किरीबुरू के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी के टुंगरी स्थित आवास पर छापेमारी कर उसे उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार किया।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि फर्जी निकासी की इस पूरी साजिश में क्या अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। मामले ने डाक विभाग की सुरक्षा व्यवस्था, वित्तीय पारदर्शिता और ऑडिट प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, विभागीय स्तर पर आरोपी के खिलाफ निलंबन और बकाया राशि की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक