लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और अपराध को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मायावती के आरोपों का पलटवार किया। अखिलेश ने कहा कि थानों की पोस्टिंग में भी भेदभाव हो रहा है। थानों में पीडीए के लोग तैनात नहीं हैं। सरकार नहीं चाहती थी कि मैं रामपुर जाऊं। बरेली घटना में सरकार की विफलता । सरकार ने जानबूझ कर बरेली में बवाल कराया। बरेली के डीएम कटेहरी हराकर बरेली पहुंचे हैं। अखिलेश दुबे प्रकरण में बड़े अफसरों में झगड़ा। कार्रवाई में सिर्फ मुस्लिमों की सूची बन रही। आज़म खां से अच्छी मुलाकात हुई और हमेशा होगी।

ये सरकार नाले पर रिवर फ्रंट बना रही

अखिलेश यादव ने CJI पर जूता फेंकने वाले वकील को BJP का साथी बताया। सपा मुखिया ने कहा कि हम लोग बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ हैं। ये सरकार नाले पर रिवर फ्रंट बना रही थी। अकबरनगर से गरीबों को हटाया क्या मिला। BJP गुलाम बनाकर काम लेना चाह रही। भारतीय जनता पार्टी फर्जी FIR का विश्व रिकॉर्ड बना रही है। NCRB का आंकड़ा कहता है कि यूपी में ज्यादा अपराध हुए है।

READ MORE: ‘पांचवीं बार यूपी में बसपा सरकार बनेगी…’, बसपा सुप्रीमों मायावती का बड़ा बयान, कहा- कोई कसर नहीं छोड़ूंगी

बीजेपी के लोग स्मारक भी बेच सकते हैं

अखिलेश ने आगे कहा कि सामाजिक न्याय के लिए काम करते रहेंगे। नेताजी ने कांशीराम का सहयोग किया था। इटावा से सांसद बनाने में सहयोग किया था।स्मारकों का सपा सरकार ने ध्यान रखा था। लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए थे। खजूर के पेड़ सूख गए थे वहां क्रोशिया लगवाया था। आज पत्थरों का रंग काला पड़ गया। बीजेपी के लोग स्मारक भी बेच सकते हैं।