फर्रूखाबाद. मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टल गया. टेकऑफ के दौरान एक प्राइवेट जेट अचानक रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा. हादसे की जानकारी होते ही एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. हादसे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब! जेठ ने…’ थाने पहुंचकर नवविवाहिता ने की शिकायत, पति पर लगाए गंभीर आरोप, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि एक निर्माणधीन बीयर फैक्ट्री का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से कंपनी के एमडी कुछ लोगों के साथ पहुंचे थे. जब सभी लोग प्राइवेट जेट में सवार होकर निकले तो टेकऑफ के दौरान एक प्राइवेट जेट अचानक रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुस गया.

इसे भी पढ़ें- UP में सेफ नहीं बहन-बेटियां! महिला को सुनसान इलाके में ले गया ऑटो चालक, फिर जो हुआ जानकर दहल उठेगा दिल

घटना के वक्त जेट में डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू, पायलट कैप्टन नसीब वामल, प्रतीक फर्नांडीज और एक क्रू टेक्नीशियन सवार थे. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इसके पीछे का कारण पता चल सकेगा.