राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज महारैली की. कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे. बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. समाज के लोग लखनऊ खुद आए हैं. इस बीच इस महारैली में खास बात ये रही कि मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की. इतना ही नहीं उन्हेंने सपा के शासनकाल को जमकर कोसा.
मायावती ने कहा कि जब यूपी में उनकी सरकार थी, तब मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन सपा सरकार ने उस पैसे को रोक लिया, जिससे स्थिति जर्जर हो गई. मायावती ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था और अब भाजपा सरकार ने वादा किया है कि टिकट से मिलने वाली राशि स्मारकों के रखरखाव में ही खर्च की जाएगी, इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार का आभार जताया.
इसे भी पढ़ें : ‘पांचवीं बार यूपी में बसपा सरकार बनेगी…’, बसपा सुप्रीमों मायावती का बड़ा बयान, कहा- कोई कसर नहीं छोड़ूंगी
इमरेंजसी को लेकर मायावती ने कहा कि उस दौरान संविधान को कुचला गया. बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया था. बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था. समाजवादी पार्टी ने कांशीराम का हमेशा अपमान किया. यूपी में कासगंज जिले का नाम कांशीराम नगर के नाम से रखा था. जैसे ही सपा पॉवर में आई, उन्होंने नाम बदल दिया. दलित समाज को जागरुक होना होगा. आरक्षण अभी पूरा नहीं मिल पाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें