कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार उतर रही जन सुराज ने कई सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बड़ी बात यह है कि कभी जनता दल यूनाइटेड के सर्वेसर्वा रहे और वर्तमान में जन सुराज के नेता आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को नालंदा के आस्थावां सीट से जन सुराज ने उम्मीदवार बनाया है।

जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करते हुए आरसीपी सिंह ने एक-एक करके विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से नाम बताएं। जन सुराज ने जिन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, उनमें लोरिया से सुनील कुमार, ढाका से लालबाबू प्रसाद, सीतामढ़ी के सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार शाह, बेनीपट्टी से परवेज आलम, निर्मली से रामप्रवेश कुमार यादव, सिकटी से रागिब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूक, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर सुरेंद्र यादव, महिषी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण शोएब खान, दरभंगा आरके मिश्रा, केवटी बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर के मीनापुर से तेज नारायण सहनी, मुजफ्फरपुर सदर डॉक्टर अमल कुमार दास, गोपालगंज डॉक्टर शशि शेखर सिंह, भोरे प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा सत्येंद्र कुमार यादव, सारण के मांझी से यदुवंश गिरी, बनियापुर श्रवण कुमार महतो, छपरा जयप्रकाश सिंह, परसा मोहसिन महतो, सोनपुर से चंदनलाल मेहता, कल्याणपुर से रामबालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर, मटिहानी अरुण कुमार, बेगूसराय सुरेंद्र कुमार सहनी, खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर गजेंद्र कुमार सिंह निषाद, परबत्ता से विनय कुमार वरुण, पीरपैंती से घनश्याम दास, बेलहर ब्रजकिशोर पंडित, आस्थावा से लता सिंह, बिहार शरीफ दिनेश कुमार, नालंदा पूनम सिन्हा, कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा, आरा डॉ विजय कुमार गुप्ता, चेनारी नेहा कुमारी नटराज, करगहर से भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे, गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर अर्चना चंद्र, इमामगंज डॉक्टर अजीत कुमार और बोधगया से लक्ष्मण माझी को चुनावी मैदान में उतारा है।

अस्थावां से चुनाव लड़ेंगी आरसीपी सिंह की बेटी

इस मौके पर उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि, प्रशांत किशोर जब किसी सीट पर उम्मीदवार बनेंगे तो उसकी भी जानकारी दे दी जाएगी। जनसुराज से आरसीपी सिंह जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी छोटी बेटी लता कुमारी अस्थावां जिला नालंदा से चुनाव लड़ेगी। आरसीपी सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनकी बेटी को जनसुराज ने टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: नामांकन से पहले CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ पार्टी का यह दिग्गज नेता, जाते-जाते लगाया ये गंभीर आरोप