हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर शहर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना में एक और बड़ी प्रगति हुई है। अब तक 5 स्टेशनों तक चल रही इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन गुरुवार को रेडीसन चौराहे तक सफलतापूर्वक किया गया। इससे पहले मेट्रो का ट्रायल एमआर-10 स्टेशन से लेकर गांधी नगर स्टेशन तक सीमित था। अब मेट्रो का ट्रैक रेडीसन स्टेशन तक पहुंच गया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि परियोजना तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। 

READ MORE: MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल ने आरक्षण पर मांगा वक्त, अब मिली ये नई तारीख

मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, इस रूट पर ट्रायल रन के दौरान सभी तकनीकी पैरामीटर ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और पावर सप्लाई का परीक्षण किया गया और सब कुछ मानकों के अनुरूप पाया गया। रेडीसन स्टेशन तक ट्रायल पूरा होने के बाद उम्मीद है कि आने वाले नए वर्ष की शुरुआत में यात्रियों को इस रूट पर सफर करने की सुविधा मिल जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मेट्रो का संचालन केवल ट्रायल उद्देश्य से पांच प्रमुख स्टेशनों- एमआर-10, सुपर कॉरिडोर-1, सुपर कॉरिडोर-2, गांधी नगर और रेडीसन तक किया गया है। आने वाले महीनों में यह रूट और आगे पलासिया तक बढ़ाया जाएगा। 

READ MORE: शिक्षक के 10 हजार पदों पर भर्ती का मामलाः हाईकोर्ट ने शासन, शिक्षा विभाग और DPI से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुछ माह पहले एमआर-10 से गांधी नगर तक मेट्रो ट्रायल रन की शुरुआत की थी और यह घोषणा की थी कि जल्द ही इंदौरवासी मेट्रो सफर का आनंद ले सकेंगे। मेट्रो के संचालन से शहर के प्रमुख इलाकों विजय नगर, पलासिया और सुपर कॉरिडोरमें ट्रैफिक दबाव घटने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H