Cuttack Durga Visarjan Violence: भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कटक में दुर्गा पूजा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प को लेकर ओडिशा सरकार पर निशाना साधा है. दीदी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के कारण कटक में सांप्रदायिक हिंसा भड़की है.

Also Read This: बीजद पर मंत्री रवि नारायण नाइक का हमला, कहा “24 साल राज किया, फिर भी जनता नाराज”

Cuttack Durga Visarjan Violence
Cuttack Durga Visarjan Violence

ममता ने कहा कि कटक आज जल रहा है. इसके लिए सीधे तौर पर बजरंग दल और भाजपा जिम्मेदार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार को घमंडी सरकार बताया. उधर, इस दंगे को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आज हाथीपोखरी इलाके में छापेमारी की.

Cuttack Durga Visarjan Violence. कमिश्नरेट पुलिस के 2 एसीपी और 3 आईआईसी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. दशहरा पूजा के दौरान किन परिस्थितियों में दंगा इतना बढ़ गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. दंगे बढ़ने पर कटक शहर के 13 थाना क्षेत्रों में 36 घंटे का कर्फ्यू और 48 घंटे की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.

Also Read This: लिंगराज मंदिर पर गिरी बिजली, झंडा जला, सीसीटीवी ध्वस्त