प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की है। इस दौरान ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने ऐलान करते हुए कहा कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में अपने कैंपस खोलेंगी। मोदी ने कहा कि स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में प्रगति हुई है। इस साल जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) पर हस्ताक्षर किए थे। मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
दोनों नेताओं ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा की। वहीं, रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग प्रशिक्षक अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में काम करेंगे।
पीएम मोदी के बयान के मुख्य बिंदु
- प्राइम मिनिस्टर स्टार्मर के नेतृत्व में, भारत और UK के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति
- इस साल जुलाई में मेरी UK यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक Comprehensive Economic and Trade Agreement पर सहमति बनाई.
- इस समझौते से- दोनों देशों के इम्पोर्ट कॉस्ट में कमी आएगी, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे, व्यापार बढ़ेगा और इसका लाभ हमारे उद्योग तथा उपभोक्ता, दोनों को ही मिलेगा.
संयुक्त बयान में क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री स्टारर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इसी जुलाई में, मेरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान, हमने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए थे।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच कल सबसे बड़ा व्यापारिक नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। आज हम भारत-ब्रिटेन सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करेंगे। इन सबके साथ, भारत-ब्रिटेन सहयोग को और मजबूत करने के सुझाव और संभावनाएं साझा की जाएगी।
भारत को मिसाइलों की आपूर्ति करेगा ब्रिटेन
ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा कि उसने भारतीय सेना को यूके निर्मित हल्की मिसाइलों की आपूर्ति के लिए £350 मिलियन (₹4,100 करोड़ से अधिक) के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में कहा गया, “उत्तरी आयरलैंड में स्थित एक फैक्ट्री में यह सौदा 700 नौकरियों को सुरक्षित करेगा…जो वर्तमान में यूक्रेन के लिए भी यही हथियार बना रही हैं।”
आयात लागत होगी कम- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “इस समझौते (व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते) से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम होगी, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, व्यापार बढ़ेगा और इससे हमारे उद्योगों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा। समझौते पर साइन करने के कुछ ही महीनों के भीतर आपकी भारत यात्रा, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आपके साथ आया है, भारत-यूके साझेदारी में नए जोश का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और यूके (ब्रिटेन) स्वाभाविक साझेदार हैं। हमारे संबंधों की नींव लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों में निहित है। वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में, भारत और यूके के बीच यह बढ़ती साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण आधार रही है।
भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा- पीएम मोदी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा आ गई है. भारत-ब्रिटेन साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण आधार बन रही है. भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक सहयोगी हैं. भारत-ब्रिटेन संबंधों का आधार लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक