राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ पीने से किडनी संक्रमण की चपेट में आए छिंदवाड़ा जिले के चार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने एम्स नागपुर, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में भर्ती बच्चों से मुलाकात की तथा डॉक्टरों से उनके उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री भोपाल से विशेष विमान द्वारा नागपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले वे एम्स अस्पताल गए, जहां दो बच्चे भर्ती हैं। इन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उन्नत उपचार के तहत सुधार हो रहा है। 

READ MORE: MP Coldrif Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु पहुंची SIT की टीम, दवा कंपनी से जुड़े लोगों से करेगी पूछताछ, स्वास्थ्य मंत्री ने नागपुर में बच्चों का जाना हालचाल

इसके बाद मुख्यमंत्री न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां एक बच्चा उपचाराधीन है। अंत में वे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर गए, जहां चौथा बच्चा भर्ती है। प्रत्येक अस्पताल में डॉक्टरों से बच्चों की रिपोर्ट्स देखीं और परिजनों से बातचीत की। डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। सरकार इनके पूरे उपचार का खर्चा उठाएगी। कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।  

तमिलनाडु से कंपनी का मालिक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए चेन्नई से कफ सिरप निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया है। इस कफ सिरप में 48 फीसदी डायएथिलीन ग्लाईकॉल मिला था। इसी जहरीले रसायन की वजह से बच्चों की किडनी खराब हुई और 20 से ज्यादा बच्चे काल के गाल में समा गए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H