लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण के अवसर राजधानी लखनऊ में विशाल रैली। बसपा की रैली में मायावती के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। मंच से उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अब उनके बयान के बाद कांग्रेस और सपा के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
रामजी लाल सुमन ने किया पलटवार
मायावती के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को कोसने की बजाय समाज के सामने जो समस्याएं हैं उनके खिलाफ संघर्ष करें। पूरे समाज में संदेश है कि बसपा भाजपा की B टीम है। उनसे प्रार्थना है कि सुविधावादी राजनीति छोड़कर जहां-जहां दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं संघर्ष का रास्ता अपनाएं। भविष्य में उन्हें जो कुछ हासिल होगा संघर्ष के रास्ते हासिल होगा।
READ MORE: ‘बरेली घटना सरकार की विफलता…’, अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जानबूझ कर वहां बवाल कराया
अजय राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों के सम्मान और उनकी रक्षा की बात की है। जहां कहीं भी अत्याचार और अन्याय हुआ है, वहां कांग्रेस के एक-एक नेता और हमारे नेता राहुल गांधी चट्टान की तरह खड़े रहे हैं। कुछ दिन पहले आपने देखा कि एक दलित बेटे को बाबा के गुंडों ने मार-मारकर हत्या कर दी। जब वह अपने जीवन के आखिरी पलों में था, उसने मायावती को नहीं, बल्कि राहुल गांधी को याद किया। उसे विश्वास था कि अगर कोई दलित समाज की रक्षा कर सकता है, तो वह राहुल गांधी और कांग्रेस है।
READ MORE: फिर आमने सामने आए बुआ-बबुआ! योगी सरकार की तारीफ पर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले- सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी
मंत्री संजय निषाद ने क्या कहा
वहीं बसपा की रैली पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है। स्वर्गीय कांशीराम वंचितों के सबसे बड़े मसीहा हैं। उन्होंने बिहार के चुनाव पर कहा कि वहां के के लोग समझदार है। अब वह दोबारा जंगल राज लाने की भूल नहीं करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें