हेमन्त शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके की साईं द्वारिका कॉलोनी में स्थित श्रीजी होटल में पुलिल ने छापा मार कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने तीन युवकों और तीन युवतियों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है.
स्थानीय रहवासियों की बार-बार से शिकातयतें आ रही थीं. जिसके बाद आज खमतराई थाना पुलिस ने श्रीजी होटल में दबिश दी. जिसके बाद होटल से संदिग्ध हालत में 6 युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक-युवती बालोद, भिलाई, खड़गपुर और रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी के खिलाफ पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है.
उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि साई द्वारिका कालोनी में रहने वाले स्थानीय निवासियों ने डायल 112 में फोन पर शिकायत की थी कि उनके कालोनी में स्थित श्रीजी होटल में कुछ लड़के-लडकियां रुके हुए हैं और वहां पर गलत काम हो रहा है. कालोनीवासियों की शिकायत पर होटल में दबिश दी गई. मौके पर तीन लडकियां और तीन लड़के मिले हैं. सभी आपस मे परिचित के हैं.तीनों लड़को में एक भिलाई,एक बालोद और एक रायपुर का रहने वाला है.वही लड़कियों में एक भिलाई ,एक खड़गपुर और एक बालोद की रहने वाली है.. तीनो लड़को और होटल के मैनेजर के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. और नगर निगम को एक पत्र हमारे भेजा गया है कि रिहायशी इलाकों में इस तरह के होटल के संचालन की अनुमति न दी जाए. और इस होटल का लाइसेंस रद्द किया जाए.