राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया। भोपाल से फर्रुखाबाद पहुंचे उद्योगपति अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ प्राइवेट जेट से लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी टेकऑफ के दौरान विमान अनियंत्रित हो गया। रनवे पर लगभग 400 मीटर तक दौड़ने के बाद जेट बेकाबू होकर किनारे से फिसल गया और 50-60 मीटर दूर घास-झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी 6 लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

READ MORE: ‘जस्सू’ निकला सोहेल! बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को हिंदू लड़की के साथ होटल में पकड़ा, पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग   

फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से आई टीम में वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (डीएमडी) अजय अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू, एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा, दोनों पायलट कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज, तथा एक क्रू टेक्नीशियन सवार थे। निरीक्षण पूरा होने के बाद वे भोपाल लौटने के लिए जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान VT-DEJ से उड़ान भरने वाले थे।

READ MORE: MP Coldrif Cough Syrup Death Case: सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे नागपुर, जहरीले कफ सिरप से प्रभावित अस्पताल में भर्ती बच्चों का जाना हाल

जानकारी के अनुसार, विमान सुबह करीब 10:30 बजे टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ा। शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन हवा की कमी के कारण जेट के पहिए ठीक से न चल पाने से यह 400 मीटर तक रन करने के बाद नियंत्रण से बाहर हो गया। पायलटों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन विमान रनवे के किनारे से फिसल गया और समीपवर्ती घास-झाड़ियों वाले इलाके में जाकर रुक गया। हादसे में विमान का आगे का हिस्सा (नोज), विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट इंजन को नुकसान पहुंचा। सभी यात्रियों को मामूली झटका लगा, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H