Weak Sun Remedies: अगर जीवन में आत्मविश्वास की कमी महसूस हो रही है, सरकारी कार्यों में लगातार रुकावट आ रही है या पिता के साथ मतभेद बढ़ते जा रहे हैं, तो इसका कारण आपकी जन्म कुंडली में कमजोर सूर्य हो सकता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य व्यक्ति की आत्मा, प्रतिष्ठा, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक ग्रह माना गया है. जब यह ग्रह नीच राशि तुला में होता है या शनि, राहु, केतु जैसे शत्रु ग्रहों से प्रभावित होता है, तब व्यक्ति के जीवन में निर्णय लेने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है और उसका व्यक्तित्व अपनी चमक खो देता है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य की उपासना से व्यक्ति का तेज और प्रभाव दोनों बढ़ते हैं.

Also Read This: सूर्य का तुला राशि में होने वाला है प्रवेश, दिवाली से पहले बड़ा ज्योतिषीय परिवर्तन, इन राशियों को करेगा मालामाल …

Weak Sun Remedies
Weak Sun Remedies

सरल और बेहद प्रभावी उपाय (Weak Sun Remedies)

ऐसी स्थिति में सूर्य को मजबूत करने के लिए एक सरल उपाय बेहद प्रभावी माना गया है. प्रतिदिन सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में जल भरें, उसमें लाल फूल और थोड़ी सी रोली मिलाएं और पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्यदेव को अर्घ्य दें. यह प्रक्रिया न केवल ग्रहदोष को शांत करती है बल्कि मानसिक ऊर्जा, आत्मबल और आत्मविश्वास भी बढ़ाती है.

इसके साथ रविवार को गाय को गुड़ खिलाना भी अत्यंत शुभ माना गया है. यह कर्म सूर्यदेव की कृपा पाने का प्रतीक है और जीवन में सफलता व सम्मान के द्वार खोलता है.

Also Read This: करवा चौथ 2025: शुक्र और चंद्र की शक्ति से सजेगी सुहाग की मेहंदी, जानें इसका ज्योतिषीय रहस्य