राजधानी लखनऊ में मायावती ने गुरुवार को महारैली की. कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा की रैली को संबोधित करते हुए बहन जी ने सपा पर जमकर निशाना साधा था. इस पर समाजवादी पार्टी मुखर हो गई है. सपा लगातार मायावती पर निशाना साध रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस को भी मायावती का योगी की तारीफ करना रास नहीं आया. इधर सपा ने एक बार फिर बहन जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि क्या मजबूरी है, क्या डर है जिसकी वजह से मायावती भाजपा की तारीफ कर रही हैं?
सपा के सोशल मीडिया सेल ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि ‘समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने सदैव आदरणीया मायावती जी को सम्मान दिया है. यहां तक कि जब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने सपा सरकार में मायावती जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की तो समाजवादी पार्टी ने उस टिप्पणी की निंदा भी की और भाजपा नेता पर सख्त कानूनी कार्यवाही भी की. रोजाना भाजपा के नेता बाबा साहब अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी का उपहास करते हैं, अपमान करते हैं, दलितों पिछड़ों को तिरस्कृत करते हैं और दलितों पिछड़ों यानी PDA के अधिकारों को छीन रहे हैं इसके बावजूद आदरणीया मायावती जी दलित सम्मान के पक्ष एवं दलित वर्ग के अपमान, बाबा साहब के अपमान और भाजपा द्वारा दलितों पिछड़ों के छीने जा रहे अधिकार के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती हैं.’
इसे भी पढ़ें : बसपा की महारैली में योगी का गुणगान : मायावती ने खुद की सरकार की तारीफ, सपा को जमकर कोसा
सपा ने आगे लिखा कि ‘क्या मजबूरी है और क्या भाजपा ने उन्हें डराया हुआ है जिसके कारण वे भाजपा की तारीफें कर रही हैं? ये तो दलितों पिछड़ों यानी PDA के साथ बसपा प्रमुख द्वारा धोखा है. दलित पिछड़ा अब एकजाई हो चुका है, सपा के साथ PDA के साथ मजबूती से खड़ा है और इसलिए भाजपा ने साजिश करके दलितों पिछड़ों की एकता तोड़ने का साजिश किया है, लेकिन अब दलित पिछड़ा PDA समझदार है. आदरणीया मायावती जी का पूरा सम्मान है लेकिन दलित पिछड़ा का पूरा एकजुट वोट और समर्थन अब सिर्फ सपा PDA के साथ है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें