MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है। प्रदेश में कई हिस्सों के तापमान में गिरावट आई है। हवाओं में हल्की ठंड देखने को मिल रही है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही एमपी के कई शहरों में रातें ठंडी हो गई। अगले 4 दिन तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हवा की वजह से मौसम में बदलाव आया है। प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। राजगढ़ का पारा 16 डिग्री से नीचे, तो भोपाल में पारा 18 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही एमपी के कई शहरों में रातें ठंडी हो गई है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: करवा चौथ आज, रतलाम और उज्जैन जाएंगे सीएम डॉ मोहन, करोड़ों की देंगे सौगात, छत्तीसगढ़ दौरे पर नेता प्रतिपक्ष, कोल्ड्रिफ दवा कंपनी के मालिक को छिंदवाड़ा लाएगी पुलिस, डॉ प्रवीण सोनी पर कार्रवाई से डॉक्टर्स नाराज

इन तीन जिलों में हो सकती है बारिश

एमपी के तीन जिलों में आज हल्की बारिश के आसार है। मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में पानी गिरने की संभावना है। प्रदेश के बाकी के जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं 11, 12 और 13 अक्टूबर को वेदर ड्राई रहेगा। शनिवार से सोमवार तक कहीं भी बारिश होने का अलर्ट नहीं है। मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H