CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिकवे सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे. 11:25 बजे मंत्रालय पहुचेंगे, जहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद वे 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालयीन कार्य में व्यवस्थ रहेंगे. वहीं शाम 5:25 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे.


रेत खदानों की आज से शुरू होगी ई-नीलामी
प्रदेश में रेत घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. पहले चरण में 150 रेत घाटों की नीलामी होगी. इसके तहत जिलेवार एनआईटी (नोटिस इन्वाइट टेंडर) जारी किया जाएगा. ई-नीलामी से एक दिन पहले गुरुवार को नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में खनिज विभाग के अधिकारियों और बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों राज्य शासन ने रेत घाटों की नीलामी को लेकर एमएसटीसी के साथ एक समझौता किया है. जो खनिज विभाग को नीलामी प्रक्रिया के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. प्रशिक्षण के बाद अधिकारियों द्वारा अंत में बोलीकर्ताओं की शंकाओं का समाधान किया गया. खनिज विभाग के ओएसडी महेश बाबू ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश भर में 150 रेत खदानों के लिए निविदा आमंत्रण सूचना जारी कर दी जाएगी. इच्छुक बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा. तभी वे नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. प्रशिक्षण में नीलामी के नियम और शर्ते, बोली लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई है.
15 अक्टूबर तक रेत घाटों पर लगा है प्रतिबंध
प्रशिक्षण के दौरान खनिज विभाग की उप संचालक प्राची अवस्थी और खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा, अवधेश बारीक, योगेंद्र सिंह, सहायक खनि अधिकारी उमेश कुमार भार्गव के अलावा रायपुर संभाग के अंतर्गत जिले की टीम मौजूद रही. बता दें कि एनजीटी के नियमों के तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत घाटों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. 15 अक्टूबर से रेत घाट नई व्यवस्था के साथ शुरू होंगे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि खनिज विभाग ने यह सार्वजनिक नहीं किया है कि 150 रेत घाट नए हैं या पुराने? क्योंकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 110 रेत घाटों की नीलामी की गई थी, जिनका समय अप्रैल तक वैध बताया जा रहा है.
कांग्रेस रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष का चयन
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे बैठक लेंगे, जिसमें दावेदारों के साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बैठक के बाद तैयार पैनल को 20 अक्टूबर तक एआईसीसी को भेजा जाना है.
छत्तीसगढ़ दौरे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जहां वे बिलासपुर के कोटा में संगठन सृजन अभियान को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे. इसके साथ ही सकरी और तखतपुर ग्रामीण-शहरी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. कोटा विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा और जनसामान्य से भेंट करेंगे. वहीं बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
PCC के सह प्रभारी विजय जांगिड़ का दौरा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज रायपुर आयेंगे . इसके बाद बलौदाबाजार जिले के सिमगा में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद बिलासपुर जिले के तिफरा में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का दौरा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे . इससे पहले हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भाग लेंगे . कैबिनेट बैठक के बाद साव बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना में सिटी सर्विलांस का उद्घाटन करेंगे . इसके बाद भाटापारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे . रात के अपने नवा रायपुर स्थित निवास लौट आएंगे .
रायपुर में आज के कार्यक्रम

गुरु प्रसादी महोत्सव
संस्थान- श्री जैन युवा महासभा, रायपुर
स्थान- फाफाडीह स्थित दि फूड कल्चर कैफे
समय- सुबह 12 बजे से.
जागरूकता रैली
संस्थान- ग्रीन आर्मी और ज्ञानाश्रय स्कूल
स्थान- समता कॉलोनी
समय- सुबह 9.30 बजे से.
वर्सी महोत्सव
संस्थान- माता सावित्री देवी, बाबा हरिशचंद्र दरबार
स्थान- समता कॉलोनी गार्डन
समय- दोपहर 12 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें