हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस लगातार सक्रिय है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7049107620 के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का तेजी से समाधान किया जा रहा है।

गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयतः समय पर इलाज नहीं मिलने से तोड़ा दम

चालकों की पहचान कर कार्रवाई जारी

बुधवार, 9 अक्टूबर को इस हेल्पलाइन पर कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 का त्वरित समाधान पुलिस टीम ने मौके पर ही कर दिया। शिकायतें मुख्यतः मोडिफाइड साइलेंसर, गलत पार्किंग, ई-रिक्शा और लोडिंग वाहनों की अव्यवस्था, वन-वे नियम उल्लंघन, और जाम की स्थिति से जुड़ी थीं। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की है, जबकि शेष 9 शिकायतों पर वाहन चालकों की पहचान कर कार्रवाई जारी है।

डीजल खत्म होने से बीच रास्ते में थमी एंबुलेंस: घंटेभर सड़क पर तड़पता रहा मरीज, SECL अस्पताल की बड़ी

यातायात को सुचारु बनाए रखने में सहयोग दें

अब तक इस हेल्पलाइन के माध्यम से कुल 409 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 382 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा चुका है। बाकी 27 पर भी कार्रवाई जारी है। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शहर के यातायात को सुचारु बनाए रखने में सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या होने पर तुरंत व्हाट्सएप नंबर 7049107620 पर सूचना दें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H