अमित पवार, बैतूल। जिले की मुलताई तहसील में आरएसएस के प्रचारक के साथ मारपीट के बाद माहौल बिगड़ गया। पूरे शहर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई, हालात तनावपूर्ण बन गए थे।

आरएसएस का पथ संचलन के दौरान मारपीट

दरअसल दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें से एक बाइक आरएसएस स्वयंसेवक की थी। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने स्वयंसेवक के साथ मारपीट कर दी। फिर दोनों पक्षों की तरफ से भीड़ जमा होने लगी। इस बीच कुछ युवकों ने आरएसएस के प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ उस वक्त मारपीट कर दी जब शहर में आरएसएस का पथ संचलन हो रहा था। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और विवाद को सांप्रदायिक तनाव का रूप देने का प्रयास होने लगा।

MP में दैनिक वेतन भोगियों को लग सकता है झटका! अब नगरीय प्रशासन विभाग में नहीं होगी नियुक्तियां,

टायर जलाकर आगजनी का प्रयास

दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया और टायर जलाकर आगजनी का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन ने तनाव बढ़ते देख पूरे जिले से पुलिस फोर्स को मुलताई बुलाकर में तैनात कर दिया। हिंदू संगठनों ने दो घंटे तक मुलताई थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। विरोध को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी वजह से मामले ने तूल पकड़ा था। मुलताई थाने में सभी पक्षों की बात सुनी और विवाद को सुलझाने की बात पर सहमति बनी, इसके बाद मामला शांत हुआ।

गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयतः समय पर इलाज नहीं मिलने से तोड़ा दम

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

एसपी वीरेंद्र जैन ने मुलताई थाने के टीआई देवकरण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है । प्रशासन और पुलिस ने एहतियात के तौर पर मुलताई के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की है और लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक किसी गलतफहमी की वजह से विवाद बढ़ा जिसे सुलझा लिया गया है। मामला साम्प्रदायिक विवाद का नहीं था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H