अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के पगलाधारी गांव में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। योगी के अलावा अखिलेश यादव और आप सांसद संजय सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अयोध्या की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

READ MORE: चंदौसी रेलवे स्टेशन में हादसा: शटिंग के दौरान मालगाड़ी डेड एंड से टकराई, अफसरों में मची खलबली

अखिलेश और संजय सिंह ने जताया शोक

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में ब्लास्ट की वजह से 5 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। घायलों के समुचित उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए और मामले की जाँच हो। आप सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में सिलिंडर फटने की खबर बेहद दुखद है। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

READ MORE: मेरठ–करनाल हाईवे पर बड़ा हादसा: ट्रक और कार के बीच टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, फिर…

देर शाम हुआ अचानक ब्लास्ट

बता दें कि धर्मनगरी अयोध्या के पगलाधारी गांव मे गुरुवार देर शाम एक घर मे अचानक ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हुआ माना जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।