जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपिया में आतंकवादियों के सोमवार को सेब का परिवहन करने वाले राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या करने के बाद अब पुलवामा में काम कर रहे छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या कर दी है.
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा मारा गया मजदूर सेथी कुमार पुलवामा में ईंट भट्ठे में ईंट बनाने का काम किया करता था, जिसकी हत्या कर आतंकवादियों ने घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश की है.
बता दें कि इसके पहले सोमवार को आतंकवादियों ने सेब के बगीचे के सेब ट्रक में लोड कर रहे राजस्थान के ट्रक ड्राइवर शरीफ अकरम खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं सेब बागान के मालिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.