कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है। सीट बंटवारे को लेकर भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और हम (जीतन राम मांझी की पार्टी) के बीच खींचतान जारी है। ऐसे में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अगुवाई में गठबंधन के सभी घटक दलों की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को सीटों पर जारी मतभेद खत्म करने की दिशा में निर्णायक कदम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में भाजपा और जदयू के बीच सीटों पर लगभग सहमति बन चुकी है, लेकिन लोजपा (रामविलास) और हम की मांगों पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। धर्मेंद्र प्रधान आज सभी दलों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगे ताकि सभी को एक मंच पर लाया जा सके।

सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर बैठक

बैठक में सीट बंटवारे के अलावा चुनावी रणनीति, उम्मीदवार चयन, प्रचार कार्यक्रम और क्षेत्रवार तालमेल पर भी चर्चा होने की संभावना है। गठबंधन के भीतर यह बैठक उस समय हो रही है जब विपक्षी महागठबंधन पहले ही अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुका है।

चिराग पासवान बने एनडीए के लिए सिरदर्द

एनडीए में सबसे बड़ी चुनौती इस समय चिराग पासवान को मनाने की है। बताया जा रहा है कि चिराग पहले 35 से अधिक सीटों की मांग कर रहे थे, जबकि भाजपा ने उन्हें करीब 25 से 26 सीटों का ऑफर दिया है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय एक बार फिर चिराग पासवान से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। कल दिल्ली में भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। आज की मुलाकात को अंतिम कोशिश माना जा रहा है ताकि लोजपा (रामविलास) को गठबंधन में बनाए रखा जा सके।

मांझी का भी असंतोष बरकरार

एनडीए के एक अन्य घटक दल हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी अपनी पार्टी के हिस्से को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। मांझी चाहते हैं कि उनकी पार्टी को पिछले चुनाव के बराबर सीटें दी जाएं। हालांकि, जदयू और भाजपा दोनों चाहते हैं कि छोटी पार्टियों की हिस्सेदारी सीमित रखी जाए ताकि गठबंधन के बड़े दलों को पर्याप्त सीटें मिल सकें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन आज दिल्ली रवाना

बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन आज दिल्ली रवाना हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से होने वाली है, जहां एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि अब अमित शाह खुद गठबंधन के घटक दलों से सीधे बातचीत करेंगे। रवाना होने से पहले सुमन ने कहा कि एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं है अगले दो दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन मजबूती से एकजुट होकर बिहार चुनाव लड़ेगा।

क्या आज बन पाएगा फार्मूला?

आज की बैठक एनडीए के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है। अगर सभी दलों के बीच सहमति बन जाती है तो गठबंधन जल्द ही सीटों के अंतिम फार्मूले की घोषणा कर सकता है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी अगले हफ्ते तक जारी की जा सकती है। अगर मतभेद कायम रहे तो यह गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर सकता है। भाजपा चाहती है कि चुनावी अभियान की शुरुआत से पहले सभी मुद्दों का समाधान हो जाए ताकि एनडीए एकजुट होकर मैदान में उतर सके।