Chandra Puja: करवा चौथ पर आज कब और कैसे होगी चंद्रमा पूजा, ना करें ये गलतियां

करवा चौथ का व्रत चंद्रमा की पूजा के बिना अधूरी है.

इसलिए जान लीजिए आप चंद्रोदय होने पर कैसे करें पूजा और किन गलतियों को करने से बचें.

आज चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 13 मिनट रहेगा.

सबसे पहले थाली तैयार करें. थाली में छलनी (छन्नी), पानी का लोटा, करवा, मिठाई, फल, रोली, चावल, फूल और दीपक रखें.

जब चंद्रोदय हो तो सबसे पहले छलनी से चंद्रमा को देखें. इसके बाद उसी छलनी से अपने पति का चेहरा देखें.

चंद्रमा को जल से अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय हाथ में चावल और फूल ज़रूर रखें. यह अर्घ्य पति की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए समर्पित होता है.

चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से जल पीकर और मिठाई खाकर अपना व्रत खोलें और पति के पैर छूकर आशीर्वाद लें.

चंद्र पूजन में न करें ये 3 गलतियां

– चंद्रमा को बिना अर्घ्य दिए भूलकर भी करवा चौथ का व्रत नहीं खोलना चाहिए.

– व्रत के दौरान सात्विकता का पूरी तरह के पालन करें.

– इस बात का ध्यान रखें कि करवा चौथ पर चंद्रमा की पूजा के दौरान काला या सफेद रंग के कपड़े न पहनें.