बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बोले TS, मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. ऐसा कौन कहेगा कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. पहले भी मेरा नाम चला था. ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर मीडिया ने लगातार मुझे बनाए रखा. बाकी पार्टी का निर्णय अंतिम निर्णय होता है.


टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के अगले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर मीडिया के सवाल पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अधिकांशतः पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के नेतृत्व को लेकर तुलना की जाती है. इसलिए इस सवाल पर उन्होंने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है. कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता अगले चुनाव में सामूहिक रूप से नेतृत्व करेंगे.
वहीं CJI पर जूता फेंकने और HC वकील के पोस्ट पर पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने कहा कि यह मामला किसी समाज या जाति से सीमित नहीं हो सकता. सर्वोच्च संवैधानिक स्थान पर जो व्यक्ति बैठा है उसका अनादर करेंगे, तो आप संपूर्ण संवैधानिक व्यवस्था का अनादर करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से देश की राजनीति धर्म और जाति की हो गई है. जैसे ही यह मामला आया, सनातन की बात आ गई. जैसे ही सनातन की बात आई, अनुसूचित जाति की बात आ गई. जिस तरह की घटना है, क्रिया की प्रतिक्रिया हो रही है. क्रिया हुई तत्काल सनातन आ गया, देश की संविधान और संवैधानिक पद की गरिमा नहीं लाई गई . आज जो देश का वातावरण दूषित हो रहा है, वह इसी वजह से हो रहा है.
टी एस सिंहदेव ने कहा कि आप राजनीतिक लाभ लेने के लिए समाज को विभाजित करना चाहते हैं. वोट की राजनीति में हिंदू धर्म जिसे बहुसंख्यक माना जा रहा है. उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि सारे हिंदू भाजपाई कैसे होंगे? मैं भी हिंदू हूं, लेकिन मैं पैदा हुआ कांग्रेसी और मरूंगा भी कांग्रेसी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें