Hemkund Sahib Kapat: सिक्खों के पवित्र तीर्थ गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट कुछ देर में पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। पिछले दिनों हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया। कपाट बंद होने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मौके पर गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा और 9वीं स्वतंत्र पर्वातारोहण बिग्रेड के बिग्रेड कमांडर एमएस ढिल्लों मौजूद है।
कपाट बंद की प्रकिया शुरू
सुबह 10 :30 से कपाट बंद की प्रकिया शुरू हो गई है। कपाट बंदी के दौरान तकरीब तीन हजार श्रद्धालु मौजूद है। धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जमी है। धामी सरकार ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की थी। श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी खास तौर पर ध्यान रखा गया। जिसके चलते मई महीने से लेकर अक्टूबर तक देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
READ MORE: श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, अब तक 14 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन
25 मई को शुरू हुई थी यात्रा
आपको बता दें कि 25 मई 2025 से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हुई थी। जो साढ़े 4 महीने बाद 10 अक्टूबर को बंद हो रही है। अब तक कुल 2 लाख 72 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की। इस वर्ष की यात्रा ने भी नए कीर्तिमान की स्थापना की है। भक्तों का यह उत्साह और आस्था धार्मिक धरोहरों की महत्ता को और बढ़ाने का काम करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें