करवा चौथ पर पति-पत्नी साथ में एंजॉय करें ये रोमांटिक फिल्में

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की - Mr. and Mrs. Mahi

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की- Jugjugg Jeeyo

वेड साल 2022 में रिलीज हुई एक मराठी फिल्म है जो आपको बहुत पसंद आएगी.

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की दम लगा के हईशा

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की ‘की एंड का’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है.

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा कि फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ एक प्यारी और रोमांटिक कहानी पर आधारित है.