अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के मुलताई में तनाव को देखते हुए पूरे बैतूल जिले में आज सुबह से ही धारा 163 लागू हो गई है।कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी ने आदेश जारी किये है। आदेश के तहत समूहों में घूमने फिरने, सभा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अस्त्र शस्त्र लेकर घूमते पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मुलताई क्षेत्र में फिलहाल शांति कायम है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुलताई में मौजूद

दरअसल बैतूल जिले के मुलताई में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद 30 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जुमे की नमाज को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। जामा मस्जिद से अनाउंसमेंट करवाया गया कि- लोग नमाज के बाद सीधे घर जाएंगे। कोई भी पब्लिक मीटिंग नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुलताई में मौजूद है।

सफाईकर्मी धरने पर बैठेः सैलरी नहीं मिलने पर जयारोग्य अस्पताल समूह में काम बंद हड़ताल,

घटना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप

शब्बीर अहमद भोपाल। बैतूल के मुलताई की घटना पर बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कहा- मुस्लिम समुदाय के बड़े बुजुर्गों से आग्रह है जो लफंगे है उनको समझाओ, सड़क पर चलने का व्यवहार सिखाओ। सड़क पर चले तो शांति और सद्भावना से चले, उपद्रव करने हमला करने, आग लगाने डराने धमकाने के लिए नहीं है। कान खोलकर सुन ले सड़क पर शांति से चलेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था होगी।

आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट के बाद तनाव: नगर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़, हिंदू संगठनों ने थाने का किया

आंखों में आंसू कम पड़ जायेंगे

सड़क पर चलने वाले राहगीरों के साथ मारपीट करेंगे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऐसी सुताई होगी कि रोने के लिए आंखों में आंसू कम पड़ जायेंगे। मप्र में सांप्रदायिक उत्पात फैलाने, हिन्दू मुस्लिम तनाव बनाने की कोशिश की तो मोहन यादव सरकार है, कानून अपना काम करेगा। हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहते है। बाबा साहब आंबेडकर के कानून का इंजेक्शन जिस दिन तुमको लग गया तो एक साथ उल्टी दस्त करते फिरोगे।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा पर उठे सवाल: मैंगो बम बनाने ट्रेनिंग देने आई रशियन महिलाओं ने फैक्ट्री में किया डांस

आग में घी डालने का काम

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बैतूल वाले बयान पर कांग्रेस पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा-रामेश्वर शर्मा की भाषा हिंदुस्तानी नहीं लगती, ऐसा लगता है ये भाषा पाकिस्तानी है। उनकी भाषा हमेशा भारत को तोड़ने वाली रहती है। झगड़ा किसी भी जाति धर्म के बीच में हो सकता है। सरकार में जो रहता है उसकी जिम्मेदारी है कि तत्काल रोका जाए लेकिन यहां पर आग में घी डालने का काम किया जाता है। किसी भी धर्म और जाति का हो, प्रशासन को सख्ती करना चाहिए। रामेश्वर शर्मा वही कह रहे हैं जो देश में उनके नेता कहते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H