विकास कुमार, सहरसा। जिले से आज एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां घर से टहलने निकले एक बुजुर्ग की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को एक के बाद एक करके कुल 5 गोलियां मारी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव का बताया जा रहा है। घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक कैलाश चौधरी और उसके भतीजे मनीष चौधरी के बीच पूर्व से ही एक जमीन का विवाद चल रहा था। मृतक के परिजनों की माने तो उक्त जमीन को लेकर मापी भी करवाई गई थी और एक-दूसरे की जमीन का सीमा भी निर्धारित कर दिया गया था, लेकिन मनीष चौधरी मानने को तैयार नही था।

इसी बीच जब आज कैलाश चौधरी सुबह-सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी आरोपी मनीष चौधरी, सतीश चौधरी और प्रमोद चौधरी समेत अन्य लोगों ने कैलाश चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले पटना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ का गांजा जब्त, दो तस्कर हिरासत में, पूछताछ जारी