Ayodhya House Explosion: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या के पगलाधारी गांव मे गुरुवार देर शाम एक घर मे अचानक ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत की मौत की खबर थी. अब ये आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है. छठवां शव JCB से मलबा हटाते समय बरामद किया गया है. मृतिका रामकुमार गुप्ता की साली बताई जा रही है. थाना पूराकलंदर के पगला भारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ये ब्लास्ट हुआ है.

गुरुवार को हुई घटना से इलाके में कोहराम मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हुआ माना जा रहा है. हादसे के बाद घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया.

इसे भी पढ़ें : ‘बलवा करने वालों पर बरेली जैसी कार्रवाई हो…’, CM योगी ने की बरेली-कानपुर पुलिस की तारीफ, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार

इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हुआ माना जा रहा है.