रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस को सलाह दी है कि फिलहाल कांग्रेस के विधायक आराम से रहें ज्यादा उतावला ना होए शीतकालीन सत्र में पूरा मौका मिलेगा, अभी तो 1 दिन का सत्र और इस सत्र में हम बताएंगे कि किसानों के लिए सरकार ने क्या किया है, क्या कर रही है, बोनस कैसे देना और कितना देना है।
सीएम ने कहा कि विधानसभा के इस 1 दिन के सत्र में धान बोनस की बात होगी, किसानों के हित की बात होगी। ये सत्र किसानों के लिए है और इसमें किसान हित ही सर्वोपरी है। अगर विपक्ष के मित्रों को लगता है कि किसानों की हित में बात करनी है तो खुलकर करें पूरे एक दिन का सत्र रहेगा। अगर फिर भी कहीं कोई कमी रह जाए या अन्य कोई बातें करनी हो तो आगामी शीतकालीन सत्र में उन्हें पूरा मौका मिलेगा।
इस सत्र में तो हम ये बताएंगे कि हम 21 सौ करोड़ का बोनस के साथ किसानों के लिए और क्या कुछ करने जा रहे हैं, हम ये बताएंगे कि किसानों की तरक्की कैसे हो रही है, हम ये भी बताएंगे कि प्रदेश में किसानों को कितना लाभ और कैसे दिया जा रहा है। विपक्ष इसकी चिंता ना करें, विपक्ष को चाहिए कि वे फिलहाल शीतकालीन सत्र की तैयारी करें और ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं है अभी तो उन्हें विश्राम करनी चाहिए ताकी जब शीतकालीन सत्र में आए तो ठंड के मौसम पूरी गर्मी के साथ आए अभी गर्म होना ठीक नहीं है।
आपको बता दे कि विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से ये मांग की है कि धान बोनस को लेकर आयोजित होने वाले 1 दिन के सत्र को कम से कम 6 दिन का कर दिया जाए। ताकि मानसून सत्र में जो बैठकें और चर्चा नहीं हो पाई थी उस पर चर्चा हो सके। साथ ही गौ हत्या, आउटसोर्सिंग सहित कई अन्यों मुद्दों पर बातचीत हो सके।