करवा चौथ पर नई नवेली दुल्हन की तरह हों तैयार, जरूर करें ये 16 श्रृंगार

16 श्रृंगार पार्वती माता, लक्ष्मी माता और सीता माता के श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है

इसे 'मंगल श्रृंगार' भी कहा गया है, जो पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है और जीवन में समृद्धि लाता है

कहते हैं जो महिला विशेष अवसरों पर सोलह श्रृंगार धारण करती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है

जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उन्हें तो इस दिन जरूर ही सोलह श्रृंगार करना चाहिए

1. सिंदूर 2. गजरा 3. अंगूठी 4. काजल 5. चूड़ियां 6. कमरबंद

1. पायल 2. मांग टीका 3. झुमके 4. मंगल सूत्र 5. मेहंदी

1. आलता 2. बाजूबंद 3. बिछिया 4. नथ 5. बिंदी