अमित पांडेय, खैरागढ़। छुईखदान नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स में बीती रात नकाबपोश चोरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात करीब 2 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और कुछ ही मिनटों में 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर समेटकर फरार हो गए. सुबह जब दुकान खुली, तो टूटी अलमारियां और बिखरा सामान देखकर दुकान संचालक परमेश्वर सोनी के होश उड़ गए. घटना की सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जो बेहद संगठित और प्रोफेशनल तरीके से चोरी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. फुटेज में देखा गया कि चोरों ने पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में पूरी की और मुख्य सड़क से पैदल ही फरार हो गए.

पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की गई है और कई पुराने अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
इस घटना से नगर के व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है. व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस गश्त की कमजोर व्यवस्था को उजागर कर रही हैं. उन्होंने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध रूप से चांदी या आभूषण बेचने की कोशिश करे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है कि नगर के बीचोंबीच इतनी बड़ी चोरी बिना भनक लगे कैसे हो गई.
देखें घटना का CCTV फुटेज:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें