आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने लंबे समय से नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 600 बोतल नशीली कफ सिरप जब्त किया है। चारों आरोपी नशीली सिरप ऑनरेक्स की तस्करी कर रहे थे। गिरोहा का मास्टरमाइंड एक एंबुलेंस चालक निकला। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिसमें बताया कि अखाड घाट के खाली जगह में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को चार पहिया वाहन से अनलोड कर दो पहिया वाहन से तस्करी की जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही दो पहिया स्कूटी और 600 बोटल नशीली कफ सिरप बरामद की।

ये भी पढ़ें: कफ सिरप कांड: नागपुर मेडिकल कॉलेज में एक साल के गर्विक ने तोड़ा दम, एमपी में 23 पहुंचा बच्चों की मौत का आंकड़ा 

पकड़े गए 4 आरोपियों से पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड एंबुलेंस चालक था। युवक एंबुलेंस से ही इस नशीली कफ सीरप की तस्करी करता था। मामले को लेकर रीवा सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित कप सिरप की तस्करी की जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: कैंडल मार्च में दिग्विजय के हंसने पर सियासत: बीजेपी बोली- मासूमों की मौत पर भी खिलखिला रहे, कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए दी ये सफाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H