कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई। भिंड के जिला पंचायत सदस्य और उसके साथियों पर आरोप है। ओवरटेक के दौरान हूटर भी बजाया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने टोका तो बदसलूकी भी की।

जानकारी के मुताबिक, CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार सरकारी गाड़ी से गोला का मंदिर की ओर जा रहे थे। ओवरटेक के दौरान CSP की गाड़ी को कट मारने का प्रयास किया गया। कार सवार जिला पंचायत अटेर सदस्य हरिशंकर लोधी और उनके साथियों पर आरोप है। वहीं पुलिस ने हरिशंकर के साथ प्रदीप कंषाना, प्रेम सिंह लोधी को भी पकड़ा है।

ये भी पढ़ें: DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! वीडियो वायरल; 2 आरक्षक निलंबित, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

इधर, पुलिस की इस कार्रवाई पर ओबीसी महासभा के लोगों ने देर रात धरना दिया। गोला का मंदिर थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: तुम्हारी नौकरी खा लेंगे… नशे में पंचायत भवन पहुंचा पूर्व सरपंच का बेटा, महिला पटवारी के साथ किया ऐसा काम, VIDEO हो गया वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H