गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनपद गोरखपुर में आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरण एवं विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरित की. साथ ही 118 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी नौजवान/परिवार का एक सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लोगों का यह सपना साकार हो रहा है. हमारी सरकार ने प्रदेश में अब तक 60 लाख गरीबों को एक-एक आवास नि:शुल्क उपलब्ध करवाया है.

इसे भी पढ़ें : यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला: सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा- UP अब बीमारू राज्य नहीं, उद्यम प्रदेश

योगी ने आगे कहा कि आवास के इस सपने को साकार करते हुए जनपद गोरखपुर में आज आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरित किया. सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई और दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.