कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, जहां परिचित युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची आरोपी युवक के चंगुल से छूटी तो घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहूचे और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

READ MORE: युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान: सुसाइड नोट में पुरानी प्रेमिका और उसके परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, परिजनों ने थाने पर शव रखकर किया हंगामा

दरअसल ग्वालियर जिले के भितरवार निवासी नाबालिग बच्ची ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायती आवेदन देकर पुलिस को बताया कि वह भितरवार से ग्वालियर अपने भाई के घर आई थी। तभी 7 सितम्बर के दिन जब बच्ची अपनी नाबालिग सहेली के साथ महाराज बाड़ा घूमने गई हुई थी। इसी दौरान शाम के समय उसके ही समाज का एक युवक अख्तर अपने दोस्त के साथ महाराज बाड़े पर कार से आ गया और जबरदस्ती गाड़ी में उसे और उसकी सहेली को बैठलकर अपने साथ दूर एक गेस्ट हाउस में ले गए। जहां रात में उसे बंधक बनाकर अख्तर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। इसके बाद सुबह कार से वह ग्वालियर के चंद्रबंदनी नाके पर छोड़कर चले गए। नाबालिग जब अपने घर पहुचीं तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। 

READ MORE: नाबालिग से दुष्कर्म और आत्महत्या मामला: 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, पॉक्सो कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि इसलिए उन्हें एसपी ऑफिस आना पड़ा। जिसकी शिकायत के बाद ASP जयराज कुबेर ने महिला थाना प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी को इस मामले में तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची की शिकायत पर आरोपी अख्तर के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H