नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के यमुना खादर इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को खजूरी चौक के पास खादर में युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। मरने वाले शख्स की पहचान गजेंद्र (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही न्यू उस्मानपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
यमुना खादर में पड़ा मिला शव
पुलिस के मुताबिक, न्यू उस्मानपुर पुलिस को कल रात 11:27 बजे खजूरी चौक के पास खादर में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच तो एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसके शरीर पर चाकू के घाव थे। उसकी मौत हो चुकी थी। क्राइम व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। वहां से साक्ष्य जमा करवाए गए। इसके बाद शव को मॉर्चरी भिजवाया गया। जांच में पता चला है कि गजेंद्र एक सलून में काम करते थे। फिलहाल हत्या की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। हत्या का केस दर्ज कर कई पुलिस टीम को मामले की छानबीन में लगाया गया है।
हर एंगल से हो रही जांच
बताया गया है कि फिलहाल इस मामले में लूट, आपसी रंजिश या झगड़े के दौरान वारदात को अंजाम दिए जाने जैसे हर एंगल से मामले की छानबीन चल रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ होने के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक