अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के केशवाही में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव मामले को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
READ MORE: नाबालिग के साथ दरिंदगी: परिचित युवक ने गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, सहेली के साथ घूमने गई थी पीड़िता
दरअसल, 3 और 4 अक्टूबर की रात केशवाही में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक पथराव हो गया था, जिसमें तीन से चार महिलाएं घायल हुई थीं, इस घटना को लेकर लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही थी। लेकिन जब अगले दिन केशवाही की जनता ने विरोध प्रदर्शन और बैंड का आवाहन किया, तभी मौके पर कुछ विवाद बढ़ गया और पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
READ MORE: युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान: सुसाइड नोट में पुरानी प्रेमिका और उसके परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, परिजनों ने थाने पर शव रखकर किया हंगामा
इस लाठीचार्ज में 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई और अन्य 20 से 25 लोगों को भी मामले में शामिल किया गया। घटना के बाद से पुलिस पर यह आरोप लग रहा है कि वह विरोध करने वाले लोगों को रात में उठाकर उनके साथ मारपीट कर रही है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट के दृश्य दिखाए गए। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया,और 9 लोगों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की और कहा कि असली पत्थरबाजों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें