BPSC Women Teacher-TTE Controversy: टिकट जांच के दौरान टीटीई से दुर्व्यवहार और धमकी देने वाली बीपीएससी शिक्षिका खुशबू मिश्रा की परेशानी अब और बढ़ गई है। टीटीई की शिकायत पर आरपीएफ ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। माना जा रहा है कि जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

जानें क्या है पूरा मामला?

4 अक्टूबर को रांची से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन (18629) के एसी कोच में खुशबू मिश्रा बिना टिकट चढ़ गईं। जब ड्यूटी पर तैनात टीटीई प्रकाश कुमार ने टिकट मांगा, तो शिक्षिका उनसे बहस करने लगीं और धमकी देने लगीं।

इसके बाद टीटीई ने आरपीएफ को सूचना दी। इसी दौरान शिक्षिका ने ट्रेन से ही अपने परिवार को देवरिया स्टेशन बुला लिया। स्टेशन पर शिक्षिका, उनके पिता और परिजनों ने हंगामा किया। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका ने टीटीई को सिर काट लेने तक की धमकी दी।

आरपीएफ ने दर्ज किया मामला

टीटीई की तहरीर पर आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ हुई है। इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि शिक्षिका और उनके पिता को बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जल्द ही उनका बयान दर्ज कर उन्हें नामजद किया जाएगा।

शिक्षा विभाग भी ले सकता है एक्शन

शिक्षा विभाग की ओर से भी शिक्षिका पर कार्रवाई की संभावना है। बीईओ ने कहा कि अभी यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। खुशबू मिश्रा मूल रूप से बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं। उनका परिवार फिलहाल देवरिया में रहता है। हाल ही में उनकी पोस्टिंग सारण जिले के एकमा स्थित भोदसा हाई स्कूल में हुई थी। उन्हें अंतर जिला तबादले में सीवान जिला भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें- भोजपुर में 6 दिन से लापता छात्र का सड़ा-गला शव बरामद, इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़