कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल खाने- पीने सहित उपभोक्ता से जुड़ी चीजो में मिलावट और नकली सामान के लिए बदनाम हो चुका है। ऐसे में लोगो को जागरूक करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शामिल हुए। उन्होंने उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि उपभोक्ता को जागरूक करने वाले ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन तहसील स्तर पर भी होना चाहिए।
READ MORE: SDOP पूजा पांडे सस्पेंड: 1.45 करोड़ के हवाला लूट केस में डीजीपी कैलाश मकवाना की बड़ी कार्रवाई, 9 पुलिसकर्मियों पर पहले ही गिर चुकी निलंबन की गाज
दरअसल ग्वालियर में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के भारतीय मानक ब्यूरो ने “मानक महोत्सव” का आयोजन किया। जिसके जरिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक विक्रांत और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला शामिल हुए। इस दौरान उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 400 से अधिक उत्पाद को प्रमाणीकृत किया गया है। ऐसे में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पंजीकृत सामान को ही उपभोक्ताओं को खरीदना चाहिए। खासकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ते के लालच में नकली सामान खरीदने से बचना चाहिए,क्योंकि वह तय किए गए मानकों को पूरा नहीं करता और उपभोक्ता को इसका नुकसान उठाना पड़ता है।
READ MORE: नाबालिग से दुष्कर्म और आत्महत्या मामला: 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, पॉक्सो कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
भारतीय मानक ब्यूरो असली और नकली को प्रमाणित करने के लिए मार्क तय करता है। जिनमें सबसे प्रमुख हैं ISI मार्क जो औद्योगिक और उपभोक्ता वस्तुओं के लिए उपयोग किया जाता है,हॉलमार्क को सोने और चांदी की शुद्धता के लिए वहीं इको मार्क को पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के लिए उपयोग किया जाता है, कार्यक्रम में उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ जनजागरूकता से जुड़े नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें