सत्या राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री पद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने चुटकी लेते हुए कहा, टीएस बाबा का दर्द छलक रहा है. कांग्रेस पार्टी और उस समय के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके साथ धोखा किया है. ढाई-ढाई साल का समझौता था उसके बाद भी नकारा गया. उस समय उनको मौका नहीं मिला, जिसका दर्द अभी भी छलक रहा है. इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता को धोखा दिया है.

बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को लेकर कहा है कि मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. ऐसा कौन कहेगा कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. पहले भी मेरा नाम चला था. ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर मीडिया ने लगातार मुझे बनाए रखा. बाकी पार्टी का निर्णय अंतिम निर्णय होता है.

टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के अगले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर मीडिया के सवाल पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता अगले चुनाव में सामूहिक रूप से नेतृत्व करेंगे. अधिकांशतः पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के नेतृत्व को लेकर तुलना की जाती है इसलिए इस सवाल पर उन्होंने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही.