UP के हापुड़ में करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को एक भयावह सड़क हादसे ने एक सुखी परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया. भटियाना गांव निवासी अनुराधा (35 वर्ष) अपने पति हरिओम के साथ गुलावठी बाजार में करवा चौथ की खरीदारी के लिए निकली थीं. इस बीच रास्ते में मध्य गंगा नहर के पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

ये टक्कर इतनी भयानक थी कि अनुराधा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उनका दिल सीने से निकलकर सड़क पर गिर गया. जहां कुछ पल तक यह धड़कता रहा. यह भयावह मंजर देख हरिओम सदमे में आ गए और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए.

इसे भी पढ़ें : मिलिए ‘विधायक’ जी से… रोजाना पीते हैं 10 लीटर दूध, हरा चारा और काजू बादाम भी पसंद करते हैं, देखकर चौंक गए लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिल सड़क पर गिरने के बाद 5 मिनट तक धड़कता रहा, जो देखने वालों की रूह कंपा देने वाला था. एक ग्रामीण ने कहा, “यह मंजर कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.”