चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बृज विहार कॉलोनी निवासी सुमन (25 वर्ष), पति कैलाश, ने अपने 5 माह के मासूम बच्चे के साथ ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्महत्या कर ली। इस घटना में मां और बच्चे दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।  राऊ पुलिस के अनुसार, सुमन ने पहले खुद पर और फिर अपने बच्चे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया। 

READ MORE: जंगल में संदिग्ध हालत में मिला लापता युवती का शव: प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, हिरासत में आरोपी युवक 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुमन का मायका भोपाल में है और उसकी शादी 2023 में कैलाश के साथ हुई थी। कैलाश एक निजी कारखाने में सिलाई का काम करता है।  पुलिस को शक है कि दंपती के बीच किसी विवाद ने इस दुखद घटना को अंजाम दिया। राऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H