नरेश शर्मा, रायगढ़। तमनार ब्लॉक के घोराभाठा में 14 अक्टूबर को होने वाली जिंदल उद्योग की कोयला खदान परियोजना से जुड़ी जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर रायगढ़ द्वारा पर्यावरण विभाग के सचिव को भेजे गए पत्र के बाद विभाग ने आदेश जारी कर जनसुनवाई स्थगित कर दी है। आदेश में लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से जनसुनवाई को स्थगित किया गया है।

यह जनसुनवाई गारे-पेलमा सेक्टर-1 की कोयला खदान को लेकर होनी थी, जिसे जिंदल उद्योग को आबंटित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना के शुरू होने से तमनार ब्लॉक और लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के करीब 20 गांव प्रभावित होंगे।

बता दें कि चार दिन पहले ही तमनार ब्लॉक के हजारों ग्रामीण सड़कों पर उतर आए थे। ग्रामीणों ने रायगढ़ पहुंचकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि इस खदान से प्रदूषण बढ़ेगा, जंगल और खेती प्रभावित होगी। ग्रामवासियों के कड़े विरोध के बाद अब फिलहाल जनसुनवाई स्थगित हो गई है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें