सत्या राजपूत, रायपुर. राजधानी के सफाई कर्मियों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ था. इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया, जिस पर संज्ञान लेकर फंड नहीं होने की रोना रोने वाले अधिकारियों ने लगभग पांच करोड़ का भुगतान किया है. नगर निगम रायपुर ने सफाई कर्मचारियों को भुगतान के लिए बैंक को पैसा हस्तांतरण कर दिया है. अब सफाई कर्मचारी धूमधाम से दिवाली मना सकेंगे.

बता दें कि रायपुर नगर निगम के 3300 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान न होने के कारण 14 अक्टूबर से काम बंद करने का ऐलान किया था. कर्मचारियों का कहना था कि अगर 13 अक्टूबर तक भुगतान नहीं किया गया तो शहर के 70 वार्डों में काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. सफाई कर्मचारी अगर हड़ताल पर जाते तो राजधानी में रोजाना निकलने वाले 400-500 टन कचरे का प्रबंधन प्रभावित होता, जिससे दिवाली के सीजन में सड़कों पर गंदगी का अंबार लग सकता था.

15 करोड़ रुपए का बकाया है भुगतान

बता दें कि सफाई कर्मचारियों का कुल लगभग 15 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया था, जिसमें प्रति माह करीब 5 करोड़ रुपये का हिसाब था. 27 ठेकेदारों के माध्यम से चलाए जा रहे इन सफाई कार्यों में कर्मचारी लंबे समय से परेशान थे. एक सफाई कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया था कि “हम शहर को साफ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन दिवाली जैसे पर्व पर खाली हाथ रहने की नौबत आ गई.